Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज 2022 प्रेम विवाह में आ रही अड़चन, करें ये उपाय जल्द होगी शादी| Boldsky

2022-03-03 442

On the day of Phulera Dooj, any auspicious work can be done without any Muhurta. On the day of Phulera Dooj, Radha Krishna is adorned with flowers in Braj and special worship is offered to her. It is believed that on the day of Phulera Dooj, all the wishes of the devotees who worship and worship Radha-Krishna with a sincere heart are fulfilled. Phulera Dooj is on 4th March 2022, Friday. If you want to do love marriage and there are some obstacles in your marriage or love, then you can take some special measures on the day of Phulera Dooj, so that your love marriage wishes can be fulfilled. Let's know what are these measures...

फुलेरा दूज के दिन कोई भी शुभ कार्य बिना किसी मुहूर्त के किया जा सकता है। फुलेरा दूज के दिन ब्रज में राधा कृष्ण का फूलों से शृंगार किया जाता है और उनकी विशेष पूजा अर्चना की जाती है। मान्यता है कि फुलेरा दूज के दिन जो भी भक्त राधा-कृष्ण की सच्चे मन से पूजा और अर्चना करते हैं उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। फुलेरा दूज 4 मार्च 2022, शुक्रवार को है। यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं और आपके विवाह में या प्रेम में कुछ अड़चनें आ रही हैं तो ऐसे में फुलेरा दूज के दिन कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं जिससे आपकी प्रेम विवाह की मनोकामना पूर्ण हो सकती है। आइए जानते हैं क्या है ये उपाय...

#PhuleraDooj2022

Videos similaires